अमेठी: शिवरतनगंज कोतवाली क्षेत्र के गद्वापुर गांव में शुक्रवार को नल से पानी भरने को लेकर हुआ मामूली विवाद अचानक हिंसक झड़प में बदल गया. आरोप है कि पड़ोसियों ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी एक आंख बाहर निकाल दी. गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में एम्स रायबरेली में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पीड़ित की पत्नी ज्योति शर्मा ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी शिवकुमार, बालगोविंद, सुनीता और शालिनी उनके घर में घुस आए और मारपीट करने लगे.
विवाद के दौरान धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शिवरतनगंज विवेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने एम्स जाकर पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है. अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन शिकायत मिलते ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं. वहीं, पीड़ित के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी को लेकर विवाद पहले भी हो चुका है, लेकिन इस बार मामला बेहद खौफनाक रूप ले लिया.