अमेठी: जमीन बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई और मां पर तलवार से हमला, दोनों घायल

 

Advertisement

अमेठी में जमीन बंटवारे से नाखुश छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और माँ पर तलवार से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल मां बेटे को इलाज के लिए फुरसतगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहाँ हालात गंभीर देख दोनो को रायबरेली जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया. जहाँ दोनों का इलाज चल रहा है. घटना को अंजाम देकर आरोपी भाई मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

 

दरअसल ये पूरा मामला जायसकोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित वहाबगंज का है. जहाँ बैंक ऑफ़ बदौड़ा के पीछे एक मकान में रह रहे सास और छोटी बहू में घर के बटवारे को लेकर पहले कहा सुनी हुई फिर छोटा बेटा मां को मारने लगा यह देख बड़ा बेटा मां को छुड़ाने लगा तो छोटे बेटे ने घर में रखी तलवार निकाल कर बड़े भाई व मां पर कई वार किये. जिससे घायल माँ बेटे लहू लुहान होकर बेहोश हो गए. हमलावर बेटा अमित पुत्र स्व राम नरेश ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दे दी फिर फरार हो गया.

 

सूचना पाते ही पहले डायल 112 पुलिस फिर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल माँ -बेटे को सी एच सी फुरसतगंज ले गई. जहां ड्यूटी पर मौजूद सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक शुक्ला ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल माँ प्रेमा देवी और बेटे मनोज कुमार को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया. घायल मनोज की पत्नी ने बताया की उसका पति मनोज मंडी समिति जायस बहादुरपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है और देवर घर के पास ही वेस्टर्न यूनियन बैंक में काम करता है.

एक महीने पहले उसकी सास प्रेमा देवी ने अपने मकान का वसीयतनामा दोनों बेटों के नाम कर दिया है. फिर भी देवर अपनी माँ से लड़ता रहता था. वसीयतनामे के बाद भी मां बेटे में खूब झगड़ा हुआ था. कोतवाली प्रभारी रवि सिंह ने बताया की घटना की सूचना मिली है. घायल माँ बेटे का रायबरेली में इलाज चल रहा है.घटना की अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements