अमेठी : बहन से हुए छेड़छाड़ का विरोध करने पर आधा दर्जन दबंगो ने युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया. आरोप है कि दबंगो ने अवैध असलहों से गोली भी चलाई थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस घायल को लेकर जगदीशपुर ट्रामा सेंटर पहुँची. जहां से उसे गंभीर हालत में लखनऊ रिफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरे दुनिया मऊ अवतारा गांव का है. जहाँ के रहने वाले रंजीत पुत्र राम अवतार की बहन से चार दिन पहले दबंगो ने छेड़खानी की थी. जिसके बाद रंजीत ने आरोपी पर कार्यवाही के लिए थाने में शिकायती पत्र दिया था लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही की. घटना के बाद से आरोपी पूरे परिवार को धमकी दे रहे थे।आज सुबह आधा दर्जन दबंगो ने रंजीत पर चाकुओं से हमला कर दिया.
आरोप है कि दबंगो ने अवैध असलहे से गोली भी चलाई है. घटना कि जानकारी मिलते ही जगदीशपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और घायल को इलाज के लिए जगदीशपुर ट्रामा सेंटर पहुँचाया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया है.
वही पूरे मामले पर जगदीशपुर एसएचओ धीरेंद्र यादव ने कहा कि तहरीर अभी नही मिली है.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना में पांच लोग शामिल थे.