अमेठी: परीक्षा देकर लौट रहे युवकों को चोर समझकर बेरहमी से पीटा, 12 लोगों पर मामला दर्ज

अमेठी: शनिवार की देर शाम यूपीएसएससी पीईटी की परीक्षा देकर लौट रहे युवक व उसके भाई को चोर कहकर पीटने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है. सुलतानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र के जरईकला निवासी राहुल पुत्र गयाप्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 6 सितम्बर को वह पीईटी परीक्षा देकर बरेली जिले से आ रहा था. रोडवेज बस चालक ने उसे रात साढ़े 10 बजे उतेलवा बाईपास पर जगदीशपुर जाने के लिए उतार दिया.

Advertisement1

जिसके बाद उसने फोन कर अपने भाई को बुलाया. भाई के आने तक वह मगरौरा ईदगाह के पास लगी लाइट के पास रुक गया. इसी बीच उसका भाई भी आ गया. तभी वहां पहुंचे दो लोग उससे नाम पता पूछने लगे. उसने नाम पता बताया और कहा कि वह परीक्षा देकर आ रहा है. अपना एडमिट कार्ड भी दिखाया. लेकिन वह लोग उसे चोर-चोर कहकर मारने पीटने लगे.

इसके बाद दोनों उसे व उसके भाई को पकड़कर गांव ले गए और 10-12 लोगों ने मिलकर उसे और उसके भाई को लाठी डंडे से जमकर मारापीटा. हल्ला गुहार सुनकर आए लोगों ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया. जहां उसका इलाज हुआ. मामले में एसओ मुकेश पटेल ने बताया कि एक दर्जन अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement