waris pathan on india pakistan conflict: भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच असदुद्दीन ओवैसी के नेता वारिस पठान ने सरकार के सामने एक बड़ा सवाल रखा. पहलगाम में कायराना आतंकी हमला, भारतीय सेना के जवाबी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता, पाकिस्तान की बौखलाहट, दोनों देशों के बीच में तनाव, फिर सीजफायर और फिर सीजफायर का उल्लंघन… 20 दिन के अंदर हुए इन सब घटनाक्रम के बीच वारिस पठान ने सवाल किया कि 22 अप्रैल को कश्मीर में घुसने की हिमाकत करने वाले आतंकियों का क्या हुआ?
एक्स पर पोस्ट करते हुए AIMIM नेता वारिस पठान ने लिखा, “एक सवाल, पहलगाम में जिन दरिंदे आतंकवादियों ने बेगुनाह बेकसूर पर्यटकों का नाम और मज़हब पूछकर कत्ल-ए-आम कर दिया था, उन आतंकवादियों का क्या हुआ? क्या वह पकड़े गए? क्या वह मारे गए?”
पहलगाम हमले के बाद कहां भाग गए थे आतंकी?
सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका जताई थी कि पहलगाम में घुसे आतंकी, हमला करने के बाद घने जंगलों में छिप गए थे. इस दौरान यह भी दावा किया गया था कि कश्मीर के लोकल लोगों ने या ओवरग्राउंड वर्कर्स ने उनकी मदद की होगी, तभी उनका सीमा पार कर आना और फिर छुप जाना संभव हो सका. वहीं, हमले के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने कड़ा एक्शन लेते हुए कई आतंकियों के ठिकानों को टारगेट किया और बुलडोज किया. ये वो आतंकी थे, जिनके पहलगाम हमले में शामिल होने की आशंका थी और उनकी पहचान की गई थी.
पहलगाम आतंकी हमले में 26 महिलाओं का सिंदूर छीनने वाले आतंकियों और उनको पालने वाले पाकिस्तान से बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया. हमले के 15 दिन बाद भारत की जल, थल और वायु सेना ने मिलकर पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ट्रेनिंग कैंप्स को टारगेट किया और उन्हें तबाह कर दिया. इस ऑपरेशन में मसूद अजहर के परिवार के लोगों समेत कई आतंकियों के मारे जाने की खबर आई थी.
पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारने का साहस दिखाने वाली भारतीय सेना के एक्शन से पाकिस्तान बौखला गया और इसके बाद उसने हमारी आम जनता और सैन्य ठिकानों पर हमला करना शुरू कर दिया. इंडियन आर्मी, एयर फोर्स और नेवी तुरंत एक्टिव हुए और पाकिस्तान की ओर से आ रहे ज्यादातर ड्रोन और मिसाइल को रोका और उन्हें करारा जवाब दिया.
इसके बाद शनिवार (10 मई) की शाम करीब 5.00 बजे सीजफायर का एग्रीमेंट हुआ. इसके बावजूद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी ना-पाक हरकतों से बाज नहीं आया और कुछ घंटे बाद ही सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सरहद पर गोलियां चला दीं. हमारी सेना सरहद पर डटी हुई है और पाकिस्तान की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तत्पर है.