भारत-पाक तनाव के बीच बलिया में आस्था का सैलाब! जवानों के लिए मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना

बरेली : हमें गर्व होना चाहिए अपने देश के जवानों पर जो रात भर हमारे लिए जागते हैं और हम देशवासी चैन की नींद सो पाते हैं. 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता दिख रहा है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जिसके बाद पाकिस्तान युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने पर आमादा है ऐसे में पाकिस्तान के बॉर्डर पर तैनात हमारे भारतीय जवान 24 घण्टे देश की सुरक्षा में खड़े और पाकिस्तान के हर गुस्ताखी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे है.     पाकिस्तान के बीच बार्डर पर चल रहे युद्ध में भारत की विजय और लड़ रहे सैनिकों के दीर्घायु होने और सलामती के लिए बलिया के रामपुर में संकट मोचन भगवान हनुमान जी के मंदिर समेत तमाम मंदिरों पर हवन-पूजन कर रहे है.मंदिर के पुजारी का कहना है कि अपने देश के कल्याण के कामना के लिए हवन पूजन किया जा रहा है और हनुमान जी से यही आशीर्वाद मांगा गया है कि हम लोगो का देश आगे बढ़े और पाकिस्तान के प्रति कड़ा से कड़ा कार्रवाई करें ताकि उसको सबक मिले.     जवानों के सलामती के लिए हवन पूजन पर बैठे लोगों का कहना है कि बजरंगबली के मंदिर में हवन पूजा किया गया है.पूजा का उद्देश्य है कि बजरंगबली भारत की सेना को सफलता प्रदान करें ताकि हम लोगो की सेना जो पाकिस्तान की सेना और आतंकी संगठनों से संघर्ष कर रही है उसमे बल मिले और जल्द ही पूरे पाकिस्तान पर विजय श्री प्राप्त करें। इसी को लेकर आज बजरंगबली के मंदिर मे पूजन-हवन आरती किया गया है.
Advertisements