अमेठी : जनपद के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठेंगहा गांव में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब ग्राम प्रधान के कार्यालय के पीछे एक संदिग्ध व्यक्ति को ग्रामीणों ने देख लिया.ग्रामीणों के अनुसार वह व्यक्ति उन्हें देखते ही भागने लगा, जिस पर लोगों ने दौड़कर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और मौके पर पूछताछ की। ग्रामीणों ने उसकी गतिविधियों को संदिग्ध
मानते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी
सूचना मिलते ही संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को अपने साथ थाने लेकर चली गई. बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से गांव और आस-पास के इलाकों में ड्रोन और चोरी की अफवाहें लगातार फैल रही हैं, जिसके चलते ग्रामीण पहले से ही सतर्क और चौकन्ने हैं। यही वजह रही कि संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई की.
गांव के अनुपम मिश्र ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति को देखने के बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को थाने भेज दिया.थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति से गहन पूछताछ की जा रही है.उसकी पहचान और पृष्ठभूमि की जांच कराई जा रही है.
उन्होंने कहा कि गांव में फैल रही ड्रोन और चोरी की अफवाहों की भी पुलिस निगरानी कर रही है.ग्रामीणों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें.पुलिस गांव की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर स्थिति पर नजर रखे हुए है.