पाकिस्तान से टेंशन के बीच लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा बने नए नॉर्दन कमांडर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना के उप प्रमुख (रणनीति) लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को उधमपुर स्थित सेना के उत्तरी कमान का नया कमांडर-इन-चीफ नियुक्त किया गया है. सरकार ने सोमवार को उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी.

Advertisement

यह कमान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों में पाकिस्तान और चीन के खिलाफ समस्त सैन्य अभियानों का नेतृत्व करती है. लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा हाल ही में पहलगाम हमले के बाद सेना प्रमुख के साथ श्रीनगर भी गए थे, जिससे उनकी सक्रिय भूमिका और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का संकेत मिला था.

कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं प्रतीक शर्मा

लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें महानिदेशक सैन्य संचालन (DGMO), मिलिट्री सेक्रेटरी ब्रांच और हाल ही में सेना मुख्यालय में स्थापित सूचना निदेशालय के Information Warfare के महानिदेशक के पद शामिल हैं.

वो लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार का स्थान लेंगे, जो फरवरी 2024 में लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बाद उत्तरी कमान के प्रमुख बने थे और अब सेवानिवृत्त हो रहे हैं. एक अनुभवी इन्फैंट्री अधिकारी के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा का सैन्य करियर तीन दशकों से भी अधिक समय का रहा है.

कई ऑपरेशन लीड कर चुके हैं प्रतीक शर्मा

उन्होंने अलग-अलग सैन्य अभियानों जैसे ऑपरेशन पवन (श्रीलंका में शांति सेना अभियान), ऑपरेशन मेघदूत (सियाचिन में तैनाती), ऑपरेशन रक्षक (जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान) और ऑपरेशन पराक्रम (2001 संसद हमले के बाद सीमा पर तैनाती) में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.

उनकी नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है जब सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा चुनौतियां बढ़ी हैं और उत्तरी कमान का रणनीतिक महत्व पहले से अधिक हो गया है. लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा के नेतृत्व में उत्तरी कमान से सुरक्षा मोर्चे पर मजबूती आने की संभावना है.

Advertisements