उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में बीच सड़क पर पुलिस और एक लड़की के द्वारा पीटे जाने से क्षुब्ध होकर एक युवक ने गंगा में कूदकर जान दे दी. पुलिस कर्मियों और लड़की के द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव सड़क पर रखकर कार्रवाई की मांग की. इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र की है. सोशल मीडिया पर 3 मिनट 28 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वाराणसी के नगवा इलाके का है. यहां सब्जी बेचने वाला 22 वर्षीय युवक विशाल सोनकर साइकिल पर से जा रही एक छात्रा को आवाज देकर रोकता है.
इसके बाद युवक और छात्रा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होती है. इसी दौरान लंका थाना इंचार्ज शिवाकांत मिश्रा साथी दारोगा लक्ष्मीकांत और हेड कॉन्स्टेबल रंगपाल वहां मॉर्निंग वॉक करते हुए पहुंच जाते हैं. छात्रा की बात सुनते ही हेड कॉन्स्टेबल ने इंस्पेक्टर के सामने युवक को थप्पड़ जड़ दिए.
इस दौरान छात्रा ने भी युवक को थप्पड़ मारे. इसके बाद युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया. वहीं लड़की साइकिल लेकर चली गई. इस घटना के कुछ देर बाद ही नजदीक में गंगा नदी की तरफ लोग भागते दौड़ते दिखाई दिए, क्योंकि 22 वर्षीय युवक विशाल सोनकर ने गंगा में छलांग लगा दी थी.
तमाम कोशिशों के बाद भी विशाल को बचाया नहीं जा सका. इसके बाद काफी खोजबीन के बाद विशाल का शव मिला. सूचना पाकर युवक के परिजन मौके पर पहुंच गए. युवक के परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.
लंका थाने में होमगार्ड के रूप में तैनात हैं मृतक के पिता
जिस लंका थाने के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल ने विशाल सोनकर को सड़क पर जलील किया, उसी थाने में विशाल के पिता शारदा प्रसाद होमगार्ड हैं. शारदा प्रसाद ने पूरी घटना के लिए लंका थाने के इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मियों को जिम्मेदार ठहराया और दोषी पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की मांग की. युवक के परिजनों ने थाने का घेराव भी किया.
पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना में शामिल हेड कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया और आगे की जांच में जुट गए. कार्यवाहक डीसीपी सूर्यकांत त्रिपाठी ने कहा कि घटना से संबंधित आरोपी हेड कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.