तलाक की खबरों के बीच फैमिली वेडिंग में साथ दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या, जमकर दिए पोज, फोटो हुये वायरल …

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं. दोनों कलाकारों के रिश्ते को लेकर लंबे अरसे से अनबन की खबरें हैं. हालांकि इसी बीच अब कुछ ऐसा हो गया है जिसने कपल के फैंस को खुश कर दिया है, जबकि कुछ लोग हैरान भी है. अभिषेक और ऐश्वर्या को तलाक की अफवाहों के बीच एक फैमिली वेडिंग में साथ देखा गया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन का वीडियो और तस्वीरें सुर्खियों में हैं. इनमें कपल साथ में पोज देते हुए नजर आ रहा है. वहीं इसमें उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी मौजूद हैं. इन तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद फैंस ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं. किसी ने दोनों के रिश्ते पर अब भी सवाल खड़े किए हैं तो किसी ने बच्चन परिवार को बेस्ट फैमिली बताया.

किसकी शादी में पहुंचें अभिषेक-ऐश्वर्या?
ऐश्वर्या राय की कजिन बहन श्लोका शेट्टी के भाई शादी के बंधन में बंध गए हैं. ये शादी पुणे में संपन्न हुई. इस दौरान ऐश्वर्या और अभिषेक ने अपनी बेटी आराध्या के साथ शिरकत की. एक तस्वीर में ऐश्वर्या और अभिषेक फैमिली के ढेर सारे लोगों के साथ नजर आ रहे हैं. अभिषेक ने पिंक हूडी पहन रखी है, तो वहीं ऐश्वर्या ब्लैक कलर की ड्रेस में हैं. वहीं आराध्या सबसे आगे की तरफ खड़ी हुई हैं. एक अन्य फोटो में ऐश्वर्या पिंक कलर की ड्रेस में गेस्ट के साथ सेल्फी लेते हुई नजर आ रही हैं.

वायरल वीडियो में साथ दिए पोज
इसके अलावा इस शादी से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्टेज पर ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या दूल्हा-दुल्हन के साथ नजर आ रहे हैं. और तीनों कैमरे के सामने देखकर पोज दे रहे हैं. हालांकि कई फैंस का मानना है कि ऐश्वर्या और अभिषेक चाहे साथ दिखें हो लेकिन उनके बीच अब भी अनबन है और कपल का रिश्ता ठीक ठाक नहीं चल रहा है.

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ”नो केमिस्ट्री, फेक स्माइल. एक ने लिखा, ”मुझे नहीं लगता कि पति-पत्नी एक दूसरे से बात कर रहे हैं.” एक ने कमेंट किया, ”पिता और बेटी के बीच कोई बातचीत नहीं. क्या गड़बड़ है?” लेकिन कई यूजर्स ने दोनों के लिए प्यार भी बरसाया है और दोनों को साथ में देखकर फैंस काफी खुश है.

Advertisements