अमेठी : हत्या की आशंका के बीच तीसरे दिन दर्ज हुआ मुकदमा, 42 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार

अमेठी : मोहनगंज थाना क्षेत्र के राजा का पुरवा मजरे बारकोट गांव में बीते शनिवार को नाले के पास मिले युवक के शव का 42 घंटे बाद अंतिम संस्कार किया गया.परिजन हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे.पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद ही परिवार अंतिम संस्कार के लिए राजी हुआ.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार (32) पुत्र मंगल बीते शनिवार शाम छह बजे घर से लालगंज बाजार जाने की बात कहकर निकला था.करीब सात बजे गांव के मोही नाले के पास उसका शव पड़ा मिलने की सूचना मिली. घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पोस्टमार्टम के बाद जब परिजन शव लेकर गांव पहुंचे, तो उन्होंने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. शव को घर के बाहर रखकर प्रदर्शन करते हुए मो. साकिर, मो. हैदर, जगदेव और ओमप्रकाश सहित पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की.मृतक के भाई राम अवध ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि संतोष का इन आरोपियों से जमीनी विवाद था और इसके पहले भी उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी.

परिजनों के विरोध और भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच आखिरकार तीसरे दिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद ही परिवार अंतिम संस्कार करने को तैयार हुआ. मोहनगंज थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.प्रशासन ने परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया है.

Advertisements