Vayam Bharat

अमित मालवीय ने RSS मेंबर पर ठोका 10 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा, यौन शोषण का है आरोप

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के एक सदस्य ने बीजेपी IT सेल के हेड अमित मालवीय पर महिलाओं के यौन शोषण में “संलिप्त” होने का आरोप लगाया. आरोप के कुछ दिनों बाद अमित मालवीय ने सोमवार को RSS से जुड़े शांतनु सिन्हा पर मानहानि के आरोप में 10 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया. कानूनी नोटिस में मालवीय ने कहा कि आरोप “झूठे और अपमानजनक” हैं, इसे सोशल मीडिया से हटाया जाए.

Advertisement

नोटिस में लिखा है, ‘आरोपों का स्वरूप बेहद आपत्तिजनक है, क्योंकि वे (शांतनु सिन्हा) मेरे मुवक्किल (अमित मालवीय) की ओर से कथित तौर पर किए गए यौन दुराचार का झूठा आरोप लगाते हैं. यह मेरे मुवक्किल की गरिमा और प्रतिष्ठा के लिए अच्छा नहीं है, जो अपने प्रोफेशनल प्रोफ़ाइल के आधार पर एक सार्वजनिक जीवन जीने वाले व्यक्ति हैं.’

सोशल मीडिया पोस्ट में सिन्हा ने मालवीय पर पश्चिम बंगाल में रहने के दौरान महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस ने की जांच की मांग

इस बीच कांग्रेस ने सोमवार को भाजपा से मालवीय के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की. महिलाओं के लिए न्याय पर जोर देते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘भाजपा नेता राहुल सिन्हा के रिश्तेदार आरएसएस सदस्य शांतनु सिन्हा ने कहा है कि भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय नापाक गतिविधियों में लिप्त हैं. वह महिलाओं का यौन शोषण करते हैं. ऐसा सिर्फ 5 स्टार होटलों में ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यालयों में भी किया है.’

उन्होंने कहा, ‘हम भाजपा से एक चीज की मांग करते हैं, महिलाओं के लिए न्याय. प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के 24 घंटे से भी कम समय में भाजपा के एक प्रमुख व्यक्ति, आईटी सेल के प्रमुख के खिलाफ यौन शोषण के गंभीर आरोप सामने आए हैं.’

सुप्रिया श्रीनेत ने अमित मालवीय की भूमिका के बारे में कहा कि जब तक वह अपने मौजूदा पद से हट नहीं जाते, निष्पक्ष जांच करना असंभव होगा. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज हम अमित मालवीय को उनके पद से तुरंत हटाने की मांग करते हैं. यह एक अत्यंत प्रभावशाली पद है.

Advertisements