दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है. तमाम राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. बीजेपी अपने दशकों के सूखे को खत्म करने की पुरजोर कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह ने जेडीयू नेता संजय झा के ‘दही चूड़ा’ कार्यक्रम में शिरकत कर पूर्वांचल में वोटरों को लुभाने का प्रयास किया.
‘दही चूड़ा’ कार्यक्रम का आयोजन जेडीयू अध्यक्ष संजय झा ने शनिवार 18 जनवरी को दिल्ली के psoi क्लब में आयोजित किया था. इस आयोजन में दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल के नेता, अधिकारी, व्यवसाई, पत्रकार और समाज के विभिन्न वर्ग के लोग मौजूद थे. इस आयोजन में गृहमंत्री अमित शाह ने डेढ़ घंटे से ज्यादा समय बिताया.
एनडीए के कई बड़े नेताओं ने की शिरकत
मकर संक्रांति पर्व कार्यक्रम में पूर्वांचल के लोगों के साथ अमित शाह ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं बड़ी संख्या में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग भी शामिल हुए इस दौरान लोगों ने गृहमंत्री को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में एनडीए के तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की. अमित शाह ने मकर संक्रांति के आयोजन में लगे बिहार के मिथिला पेंटिंग स्टाल पर जाकर पेंटिंग की बारीकियों को भी जाना.
अमित शाह ने खाया दही-चूड़ा
इसके बाद गृह मंत्री ने वहां मौजूद बिहार के एनडीए नेताओं सांसद संजय झा, राजीव प्रताप रूडी, लवली आनंद, केंद्रीय मंत्री राजीव ललन सिंह के साथ बिहार के ट्रेडिशनल जायके का भी लुत्फ उठाया. गृहमंत्री ने दही-चूड़ा, लिट्टी-चोखा और मखाने की खीर जैसे व्यंजनों को खाया.
पूर्वांचल के वोटरों पर बीजेपी का फोकस
दिल्ली में पूर्वांचल के वोटरों की बड़ी तादाद है. काफी संख्या में ये लोग राजधानी में रहते हैं. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह का संक्रांति पर्व पर आयोजित बिहार के पारंपरिक दही चूड़ा कार्यक्रम में हिस्सा लेना दिल्ली में मौजूद मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश से जोड़कर देखा जा रहा है. राजधानी में बड़ी संख्या में रहने वाले पूर्वी मतदाताओं का प्रभाव कई सीटों पर निर्णायक माना जाता है. ऐसे में बीजेपी इन पर फोकस कर रही है. दिल्ली का चुनाव बीजेपी के लिए काफी अहम है. सालों से यहां पार्टी सत्ता से बेदखल है. ऐसे में पार्टी जनता को लुभाने की पुरजोर कोशिश कर रही है ताकि किसी भी हाल में सत्ता पर काबिज हो सके.