नक्सलवाद और आतंकवाद पर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान, कांकेर मुठभेड़ पर दी अपनी प्रतिक्रिया

आम चुनाव के चलते केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन गुजरात प्रवास पर हैं. वे 19 अप्रैल को गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके पहले गुजरात के दौरे पर आए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ANI को छत्तीसगढ के मुठभेड़ पर महत्वपूर्ण बयान दिया.

अमित शाह ने ANI से बात करते हुए पहले सभी देशवासियों को रामनवमी के शुभकामनाएं दी. आगे उन्होंने कांकेर मुठभेड़ पर कहा, “कल छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली. मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही भाजपा सरकार ने नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान चलाया है. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद उस अभियान को और गति मिली. हमने 2014 से ही कैंप लगाने शुरू कर दिए थे. 2019 के बाद कम से कम 250 कैंप लगाए जा चुके हैं. सरकार बनने के बाद करीब 3 महीने की अवधि में छत्तीसगढ़ में 80 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं. 125 से ज्यादा गिरफ्तार हुए हैं और 150 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. मुझे पूरा विश्वास है कि यह भविष्य में भी जारी रहेगा और बहुत ही कम समय में मोदी जी के नेतृत्व में हम देश से नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे.”

आपको बता दे की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं और इस दौरान 18 तारीख को अमित शाह का मेगा रोड शो होगा. 19 तारीख को गांधीनगर में उम्मीदवारी दाखिल करेंगे. विजय मुहूर्त में अमित शाह पर्चा दाखिल करेंगे. 18 अप्रैल को गांधीनगर में विस्तार में अमित शाह का रोड शो होने जा रहा है. जिसके लिए भाजपा लगातार तैयारी कर रही है.

Advertisements
Advertisement