केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (19 मई) को भारतीय मूल के व्यक्तियों के पंजीकरण को सहज बनाने के लिए अपडेट यूजर इंटरफेस के साथ नए ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) पोर्टल की शुरूआत की. OCI कार्ड धारकों के फीडबैक के आधार पर बनाया गया ये नया पोर्टल पुराने कार्डधारकों के साथ-साथ ओसीआई (OCI) कार्ड के लिए नया आवेदन करने वालों के लिए भी सुविधाजनक बनाया गया है.
ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) योजना 2005 में शुरू की गई थी. इस योजना में भारतीय मूल के सभी व्यक्तियों (PIO) को ओसीआई के रूप में पंजीकरण का प्रावधान है जो 26 जनवरी 1950 के बाद भारत के नागरिक थे या 26 जनवरी 1950 को नागरिकता पाने के पात्र थे या उनके वंशज हैं.
अमित शाह ने कही ये बात
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा ‘आज भारतीय मूल के व्यक्तियों के पंजीकरण को सहज बनाने के लिए अद्यतन यूजर इंटरफेस के साथ नवीनीकृत ओसीआई पोर्टल लॉन्च किया. नई विशेषताओं में बेहतर कार्यक्षमता, उन्नत सुरक्षा और उपयोग को आसान बनाना शामिल है’.
भारतीय मूल के लोगों को होगा फायदा
OCI कार्डधारक योजना की शुरूआत 2005 में नागरिकता अधिनियम, 1955 में किए गए एक संशोधन के माध्यम से की गई थी. इस योजना में भारतीय मूल के व्यक्तियों को भारत के प्रवासी नागरिकों के रूप में पंजीकृत करने का प्रावधान है, बशर्ते वो 26 जनवरी 1950 या उसके बाद भारत के नागरिक रहे हों, या उस तारीख को नागरिक बनने के पात्र हों. हालांकि ऐसे व्यक्ति जो स्वयं, उनके माता-पिता, दादा-दादी और परदादा-परदादी, पाकिस्तान या बांग्लादेश के नागरिक हैं या रहे हैं, इसके लिए पात्र नहीं हैं.
इमीग्रेशन सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपने OCI कार्डधारक मूल नागरिकों को विश्वस्तरीय इमीग्रेशन सुविधाएं प्रदान करने के निरंतर प्रयास कर रहा है. ओवरसीज सिटीजन के पंजीकरण को सहज बनाने के लिए अप-टू-डेट यूजर इंटरफेस के साथ नए OCI पोर्टल का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि विश्व के कई देशों में भारतीय मूल के नागरिक रहते हैं, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें भारत आने और यहां प्रवास के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
‘डिजिटल शासन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम’
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने को कहा कि बेहतर कार्यक्षमता वाला नया ओसीआई पोर्टल नागरिकों के अनुकूल डिजिटल शासन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. पीएम ने अमित शाह का पोस्ट शेयर करते हुए कहा ‘ज्यादा सुविधाओं और बेहतर कार्यक्षमता के साथ, नया ओसीआई पोर्टल नागरिकों के अनुकूल डिजिटल शासन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है’.
पिछले एक दशक में हुई तकनीकी प्रगति और OCI कार्डधारकों से मिले फीडबैक के आधार पर मौजूदा कमियों को दूर करने और users के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक नया OCI पोर्टल विकसित किया गया है. नया पोर्टल मौजूदा 50 लाख से अधिक OCI कार्डधारकों और नए users के लिए बेहतर कार्यक्षमता, उन्नत सुरक्षा और user-friendly अनुभव प्रदान करेगा. नया OCI पोर्टल मौजूदा इस URL: https://ociservices.gov.in पर उपलब्ध है.