अमित शाह ने किया लॉन्च किया OCI के लिए नया पोर्टल, भारतीय मूल के लोगों को होगा बड़ा फायदा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (19 मई) को भारतीय मूल के व्यक्तियों के पंजीकरण को सहज बनाने के लिए अपडेट यूजर इंटरफेस के साथ नए ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) पोर्टल की शुरूआत की. OCI कार्ड धारकों के फीडबैक के आधार पर बनाया गया ये नया पोर्टल पुराने कार्डधारकों के साथ-साथ ओसीआई (OCI) कार्ड के लिए नया आवेदन करने वालों के लिए भी सुविधाजनक बनाया गया है.

Advertisement

ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) योजना 2005 में शुरू की गई थी. इस योजना में भारतीय मूल के सभी व्यक्तियों (PIO) को ओसीआई के रूप में पंजीकरण का प्रावधान है जो 26 जनवरी 1950 के बाद भारत के नागरिक थे या 26 जनवरी 1950 को नागरिकता पाने के पात्र थे या उनके वंशज हैं.

अमित शाह ने कही ये बात

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा ‘आज भारतीय मूल के व्यक्तियों के पंजीकरण को सहज बनाने के लिए अद्यतन यूजर इंटरफेस के साथ नवीनीकृत ओसीआई पोर्टल लॉन्च किया. नई विशेषताओं में बेहतर कार्यक्षमता, उन्नत सुरक्षा और उपयोग को आसान बनाना शामिल है’.

 

Advertisements