अप्रैल के पहले सप्ताह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा आ रहे हैं। वे यहां बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। फिलहाल शाह के दौरे की फाइनल तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन 4 या फिर 5 अप्रैल को उनका दौरा हो सकता है। जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है।
बताया जा रहा है कि वे नक्सलियों का एनकाउंटर करने वाले जवानों से भी मिल सकते हैं। नक्सल मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले सकते हैं। चैत्र नवरात्र में मां दंतेश्वरी के दर्शन करने मंदिर भी जा सकते हैं। हालांकि, शाह के दौरे का फाइनल शेड्यूल जारी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा।
हाई स्कूल मैदान में होगा कार्यक्रम
दरअसल, दंतेवाड़ा के हाई स्कूल मैदान में अमित शाह के दौरे की तैयारियां चल रही हैं। यहां लोगों के बैठने के लिए लगभग 132 फीट चौड़ा और 332 फीट लंबा विशाल डोम बनाया जा रहा है। वहीं 72 फीट चौड़ा और करीब 40 फीट लंबा मंच भी तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा 65×300 के 2 और डोम बन रहे हैं जिसमें स्टॉल लगाए जाएंगे।
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
जिस हाई स्कूल मैदान में कार्यक्रम होना है उस पूरे इलाके में सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम हैं। जवानों की टीम वहां पर मुस्त है। आस-पास के इलाके में डॉग स्क्वायड की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है।
साढ़े 3 महीने बाद दूसरा दौरा
लगभग साढ़े 3 महीने के बाद अमित शाह दूसरी बार बस्तर आएंगे। इससे पहले वे 15 दिसंबर 2024 को बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर आए थे। यहां वे बस्तरिया ओलंपिक के समापन में शामिल हुए थे। अब वे दंतेवाड़ा आएंगे और बस्तर पंडुम के समापन में शामिल होंगे।
शाह की डेड लाइन, 2026 तक करेंगे नक्सलवाद खत्म
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब साढ़े 3 महीने पहले जगदलपुर आए थे तब उन्होंने मंच से कहा था कि 31 मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद का पूरी तरह से खात्मा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि हिंसा करने वाले लोगों से हमारे जवान निपटेंगे।