Vayam Bharat

‘पहली बार दुनिया ने भारत की रीढ़ की हड्डी वाली विदेश नीति देखी…’, अमित शाह ने मोदी सरकार के 100 दिनों के कामकाज का लेखाजोखा किया पेश

नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिन पूरा होने के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है क्योंकि आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश विकसित भारत के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.

Advertisement

इस दौरान मोदी सरकार के 100 दिन के कामकाज का बुकलेट जारी किया गया. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है. बीते दस साल में देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा मजबूत हुई है.

उन्होंने कहा कि आज भारत पूरी दुनिया में उत्पादन का चहेता केंद्र बन गया है. हमारी डिजिटल इंडिया योजना को आज दुनिया के कई देश समझ रहे हैं और इसे स्वीकार कर रहे हैं. हमने इकॉनोमी के 13 पैरामीर्टस पर खरे उतरे हैं. अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत का भविष्य उज्जवल है.

 

हमारी विदेश नीति में रीढ़ की हड्डी है

गृहमंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार के शुरुआती 100 दिनों के कामकाज का हवाला देते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार दुनिया ने रीढ़ की हड्डी वाली विदेश नीति देखी है. पहले की सरकार में रीढ़ की हड्डी दिखाई नहीं पड़ती थी. लेकिन आज देश की विदेश नीति में रीढ़ की हड्डी दिखाई पड़ती है.

उन्होंने कहा कि देश के 60 करोड़ लोगों को शौचालय, पीने का पानी, बिजली, पांच किलो अनाज और पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधाएं देने का काम मोदी सरकार ने किया है. अब हमारा लक्ष्य है कि कोई शख्स बिना घर के नहीं होगा.

शाह ने कहा कि आज के समय में युवाओं के पास अथाह मौके हैं. युवा आत्मनिर्भर हैं. देश की 140 करोड़ की जनता को इतने महान लक्ष्य के साथ जोड़ना मोदी सरकार की विश्वसनीयता का प्रमाण है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों में हमने 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को शुरू किया है. मैंने इन 100 दिनों को 14 स्तंभों में बांटा है.

 

Advertisements