अमित शाह का बिहार बीजेपी को संदेश – ‘अर्जुन की तरह सिर्फ जीत पर रखें नजर’…

बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रचंड जीत का मंत्र दिया. पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक में अमित शाह ने साफ किया कि यह चुनाव केवल बीजेपी का नहीं, बल्कि पूरे एनडीए का है, और हर नेता और कार्यकर्ता को सहयोगी दलों के उम्मीदवारों को भी बीजेपी का उम्मीदवार मानकर उनकी जीत सुनिश्चित करनी होगी.

Advertisement

बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने का मोदी सरकार का संकल्प

बैठक में अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर जोर देते हुए कहा कि अगले पांच वर्षों में बिहार को बाढ़ मुक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस मिशन पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे हैं. 5 साल बाद कोई नहीं कह पाएगा कि बिहार में बाढ़ की त्रासदी है.

पूर्ण बहुमत के साथ जीत जरूरी

अमित शाह ने नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया कि बिहार में भाजपा और एनडीए को प्रचंड जीत दिलाने के लिए किसी भी प्रकार के मतभेद खत्म करने होंगे. उन्होंने अर्जुन के लक्ष्य की तरह केवल विजय पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी.

मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का आह्वान

गृहमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार के लिए हुए कार्यों को जनता तक अधिक से अधिक पहुंचाएं. साथ ही, बीजेपी की पिछले 2 दशकों की सरकार में हुए विकास कार्यों को भी जनता के सामने मजबूती से रखें.

नीतीश कुमार पर साधी चुप्पी, बीजेपी के दीर्घकालिक एजेंडे पर जोर

बैठक के दौरान अमित शाह ने एक बार भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम नहीं लिया, जिससे कई राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं. उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा का लक्ष्य अगले दो से तीन दशकों तक देश में मजबूती से शासन करना है, और इसके लिए बिहार में बड़ी जीत हासिल करना बेहद जरूरी है.

 

Advertisements