Vayam Bharat

अमित शाह का वडोदरा में रोड शो, पोरबंदर में कहा- कश्मीर में 5 सालों में किसी ने पत्थर फेंकने की हिम्मत नहीं की

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात में तीन जनसभाएं की. इसके बाद शाम को वडोदरा में उनका रोड शो हुआ. इसकी शुरुआत रणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर रावपुरा से हुई और समापन मार्केट क्रास रोड पर हुआ.

Advertisement

इससे पहले आज सुबह उनकी पहली जनसभा पोरबंदर लोकसभा क्षेत्र के कुमार छात्रालय में हुई. शाह ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मोदीजी ने 5 अगस्त 2019 को कश्मीर से धारा 370 हटा दी.

जब मैं बिल लेकर खड़ा हुआ तो राहुल बाबा खड़े हो गए और बोले- धारा 370 हटाई तो खून की नदियां बहेंगी. लेकिन, ये मोदी सरकार है. खून की नदियां बहने की बात तो छोड़ दीजिए, पांच सालों में किसी की पत्थर फेंकने तक की हिम्मत नहीं हुई.

शाह ने आगे कहा, पहले हर कभी आलिया-मालिया-जमालिया घुसपैठ कर देश पर हमला करते थे. पाकिस्तान भूल गया था कि अब भारत के प्रधानमंत्री गुजरात के नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. जब देश पर हमला हुआ तो सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के आतंकियों को घर में घुसकर मारा.

उन्होंने आगे कहा- अगर नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो वे देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे. पीएम मोदी सिर्फ देश को सुरक्षित करने का ही काम नहीं कर रहे, बल्कि जल्द ही भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी बना देंगे.

हजारों वर्षों से हम सुनते आ रहे हैं कि हमारा भारत विश्व में महान था. मोदीजी का संकल्प है कि हम 2047 तक एक विकसित भारत बनाएंगे. 10 साल में मोदी साहब ने कांग्रेस का बनाए हुए गड्ढे भरने का काम किया है. अब अगले पांच सालों में इन गड्ढों पर निर्माण की नींव रखी जाएगी.

Advertisements