‘अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को नहीं आती एक्टिंग…’ साथ काम कर चुके एक्टर का चौंकाने वाला बयान!

पिछले साल ‘वेट्टैयन’ नाम की एक फिल्म रिलीज हुई. इस फिल्म में भारत के दो बड़े सुपरस्टार्स अमिताभ बच्चन और रजनीकांत एक साथ नजर आए. इस फिल्म में दोनों को पसंद किया गया. अब इस फिल्म में उनके साथ काम कर चुके एक एक्टर ने कहा है कि उन दोनों को एक्टिंग नहीं आती है.

Advertisement

उस एक्टर का नाम एलेंसियर ले लोपेज है, जो मलयालम सिनेमा में काम करते हैं. ‘वेट्टैयन’ में एक कोर्ट रूम का सीक्वेंस है. एलेंसियर लोपेज जज के किरदार में नजर आए हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे ये एहसास हुआ कि रजनीकांत और अमिताभ बच्चन नहीं जानते हैं कि एक्टिंग कैसे करते हैं.”

एलेंसियर ले लोपेज को नहीं मिले पैसे

उन्होंने ये भी कहा कि इस फिल्म के लिए उन्हें पैसे नहीं मिले. शूटिंग के बारे में वो बोले- “मुझे मुंबई का एक फ्लाइट टिकट दिया गया और फाइव स्टार होटल में ठहरने का इंतजाम कराया गया. मुझे बस एक शॉट के लिए वहां जज के तौर पर बैठना था. मेरे सामने एक तरफ अमिताभ बच्चन सर थे और दूसरी तरफ रजनीकांत सर.”

एलेंसियर ले लोपेज ने कहा, “कॉलेज के दिनों में मैंने रजनी सर को दांतों से हेलीकॉप्टर के ब्लेड रोकते हुए देखा था. इसलिए मैं ये देखना चाहता था कि कैमरे के सामने वो कैसे एक्ट करते हैं. ‘वेट्टैयन’ की शूटिंग के समय मैंने उन्हें एक्टिंग करते हुए देखा, उनका स्टाइल, बॉडी लैंग्वेज और जिस तरह वो कोर्ट रूम से बाहर निकलते हैं, वो सबकुछ देखा. और अमिताभ बच्चन शेर की दहाड़ रहे थे और मुझे उनके सामने एक्टिंग करना था.”

मुकाबले पर कही ये बात

एलेंसियर ने आगे कहा, “मुझे ये एहसास हुआ कि मैं उन दोनों के साथ मुकाबला नहीं कर सकता, क्योंकि न मेरा स्टाइल है और न गहरी आवाज है. मै सिर्फ परफॉर्म कर सकता हूं. मुझे ये भी एहसास हुआ कि उन लोगों को एक्टिंग नहीं आती.”

Advertisements