जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर 22 अप्रैल आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था. इस कायराना हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद से सारा देश गुस्से में है और बदले की मांग कर रहा है. हमले के बाद से लगातार लोग अपनी भावनाएं अलग-अलग माध्यमों से व्यक्त कर रहे हैं. तमाम फिल्मी सितारों ने भी इस हमले पर रिएक्शन दिया, लेकिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन तब से चुप्पी साधे हुए हैं.
पिछले हफ्ते 22 अप्रेल यानी मंगलवार को ये आतंकी हमला किया गया था. तब से लेकर अब तक अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर कई पोस्ट किए हैं, लेकिन उनके सारे पोस्ट में सिर्फ पोस्ट का नंबर ही लिखा है, अमिताभ बच्चन कोई भी बात नहीं लिख रहे. सिर्फ पहलगाम हमले पर ही नहीं, उन्होंने किसी और मुद्दे पर भी कुछ नहीं बोला है. चुप्पी साध ली है.
अमिताभ बच्चन सदमे में?
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वो रोज़ एक्स पर कई पोस्ट शेयर करते हैं. कुछ दिनों पहले की ही बात है वो अपने फोलोवर्स को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे थे. पर आतंकी हमले के बाद से उन्हें मानों सदमा सा लग गया है. वो कुछ कह नहीं रहे. बिना शब्दों के पोस्ट किए जा रहे हैं.
22 अप्रैल के बाद से बिग बी ने साधी चुप्पी
हमले से पहले 22 अप्रैल की देर रात अमिताभ बच्चन ने एक्स पर लिखा था, “T 5355 चुप रहने वाला एक्स क्रोमोसोम.. मस्तिष्क का निर्णय करता है.” (ये बिग बी का 5355वां ट्वीट था). इसी दिन दोपहर में पहलगाम में हमला हुआ और कई लोगों की जान चली गई. इस हमले से सारा देश सन्न रह गया. तब से लोग गुस्से में उबल रहे हैं और अमिताभ बच्चन चुप से हो गए हैं.
अमिताभ बच्चन के एक्स अकाउंट का स्क्रीनशॉट
बिग बी ने 23 अप्रैल, 24 अप्रैल, 25 अप्रैल, 26 अप्रैल, 27, अप्रैल, 28 अप्रैल (दो पोस्ट), 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को एक्स पर पोस्ट शेयर किए हैं. लेकिन इन पोस्ट में उन्होंने कुछ नहीं लिखा है. अमिताभ बच्चन के इन ट्वीट्स से साफ है कि हमले से वो बेहद दुखी हैं और कहने के लिए उनको कोई शब्द नहीं मिल पा रहा है.