गुना। जिले के आरोन कस्बे से एक चौंकाने वाली खबर आई है. कार्य में लापरवाही बरतने पर ‘अमिताभ बच्चन’ को सस्पेंड कर दिया गया है.एसडीएम विकासकुमार आनंद के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. हालांकि जिन महाशय को निलंबित किया गया है, उनका बॉलीवुड के महानायक से कोई लेना-देना नहीं है. बल्कि वह तो केवल उनका हमनाम है. यह शख्स है तहसील में पदस्थ वर्कलोड पटवारी अमिताभ बच्चन, जिसे कार्य में लापरवाही पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार पटवारी बच्चन को 29 मई से जन-मन योजनांतर्गत सहरिया जाति प्रमाण पत्रों के प्रकरण तैयार किए जाने का कार्य सौंपा गया था. लेकिन बच्चन 12 जुलाई को बिना सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित रहे.
नोटिस का भी नहीं दिया जवाब
इस पर पटवारी बच्चन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. इसके अलावा वाट्सएप व दूरभाष पर भी सूचना दी गई. लेकिन बच्चन न कार्यालय में उपस्थित हुए और न ही नोटिस का जवाब दिया गया. जबकि उन्हें नोटिस के माध्यम से सचेत किया गया था कि बिना सूचना कभी अनुपस्थित नहीं रहेंगे. इसके पहले भी 20 मई को भी उन्हें नोटिस दिया गया था, जिसका भी जवाब नहीं दिया गया था.
तहसील कार्यालय में अटैच किया
इस पर पटवारी बच्चन को वरिष्ठ के आदेश की अवहेलना एवं सक्षम अधिकारी की स्वीकृति बिना अवकाश पर जाने और अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है. इस अवधि में बच्चन का मुख्यालय तहसील कार्यालय आरोन रहेगा.