भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार 10 मई को सीजफायर का ऐलान किया गया. 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया था. जहां कई आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई थी. दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष के बीच अमिताभ बच्चन भी काफी चर्चा में रहे. जहां एक ओर भारतीय में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जोश हाई दिखा, तो दूसरी ओर बिग बी मौन बैठे रहे. 7 मई के बाद से ही लोग लगातार उनके पोस्ट पर कमेंट कर रिक्वेस्ट कर रहे थे कि अब कुछ कहो. लेकिन वो ब्लैंक ट्वीट करते रहे. लगातार ट्रोल होने के बाद Amitabh Bachchan ने चुप्पी तोड़ी है.
अमिताभ बच्चन ने 19 दिनों के बाद X पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. जहां ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पिता की कविता लिख डाली. ”तू ना थमें गा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, तू न झुकेगा कभी… कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ. अग्निपथ! अग्नि पथ! अग्नि पथ”
19 दिन बाद अमिताभ बच्चन ने क्या लिखा?
22 अप्रैल को अमिताभ बच्चन ने आखिरी बार X पर ट्वीट लिखा था. वो लिखते हैं- द साइलेंट X chromosome. दिमाग ने डिसाइड कर लिया है. जिसके बाद से ही सिर्फ नंबर लिखकर खाली पोस्ट शेयर करते थे. लेकिन लगातार ट्रोलिंग के बाद अब अमिताभ बच्चन को चुप्पी तोड़नी पड़ी. अब उन्होंने पोस्ट लिखा-
“T 5375- छुट्टियां मनाते हुए उस राक्षस ने निर्दोष पति-पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद, उसे जब गोली मारने लगा. तो पत्नी ने घुटने पे गिर कर रो रो अनुरोध करने के बाद भी, कि उसके पति को न मारो. उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने बेहद बेरहमी से गोली मार कर पत्नी को विधवा बना दिया.” वो आगे लिखते हैं कि- जब पत्नी ने कहा “मुझे भी मार दो, तो तो राक्षस ने कहा नहीं, तू जाके, ” . ” को बता .
T 5375 – छुट्टियाँ मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद.
बिग बी को याद आई पिता की कविता
उन्होंने पोस्ट में लिखा कि- बेटी की मन स्थिति पर पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आई- मानो, वो बेटी ”. ” के पास गई, और कहा- ”है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया”. तो ”. ” ने दे दिया सिंदूर. OPERATION SINDOOR !!! आखिर में लिखते हैं- जय हिन्द, जय हिन्द की सेना. तू ना थमें गा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, तू न झुकेगा कभी… कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ. अग्नि पथ! अग्नि पथ! अग्नि पथ”
अमिताभ बच्चन पर क्यों भड़के लोग?
लोगों ने इस पोस्ट के बाद भी बिग बी को जमकर ट्रोल किया. उनका लिखना है कि कहीं आपका X हैक तो नहीं हो गया. तो दूसरे लिखते हैं- सर अब तो मामला ही खत्म हो गया आप कौन सी शपथ याद दिला रहे हो? तो किसी ने कहा-”बहुत देर कर दी हुजूर आते आते”