कानपुर में जिस दंपति ने बुजुर्गों को इजरायली मशीन से जवान बनाने का ख्बाव दिखाकर 35 करोड़ रुपये ठग लिए, वो लोगों को बॉलीवुड एक्टरों की फिटनेस के बारे में बताते थे. आरोपी पति-पत्नी लोगों से कहते थे कि फिल्मों के एक्टर इसलिए फिट रहते हैं क्योंकि वो इसी मशीन से थेरेपी लेते हैं.
लोगों को ठगने के लिए उन्हें जवान बनाने का फॉर्मूला बेचकर इस दंपति ने 35 करोड़ रुपये ठग लिए और जबतक लोगों को समझ आता कि उनके साथ ठगी हुई है, तबतक पति-पत्नी दोनों फरार हो चुके थे. दंपति ने लोगों के सामने बॉलीवुड की कई फेमस हस्तियों का जिक्र किया कि वो लोग भी इजरायली मशीन से थेरेपी लेकर एवरग्रीन बने हुए हैं. जिसकी वजह से लोग इनके झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अमिताभ बच्चन-शाहरुख खान के नाम का ले रहे थे सहारा
आरोपी रश्मि और राजीव दुबे के हाथों एक लाख 80 हजार रुपये गंवाने वाले सुनील बाली का कहना है कि हम उनके पास मिलने गए. उन्होंने कहा, “आप लोग समझते क्यों नहीं इस मशीन की वैल्यू. इसी मशीन का सहारा लेकर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान हमेशा फिट रहते हैं. अभी आप इस मशीन में अपना नंबर बुक कर लीजिए नहीं तो आगे चलकर इस मशीन में बैठने वालों की इतनी वेटिंग हो जाए कि दो-दो साल लग जाएंगे.” इनके झांसे में आकर मैंने भी अपना पैसा लगा दिया और अब दोनों ढूंढ़े नहीं मिल रहे हैं.
रश्मि बाली ने दो लाख रुपये जमा कराए
आरोपियों ने इस मशीन का महिमामंडन ऐसे किया था कि पहली बार मशीन को देखने पहुंची रश्मि बाली ने अपनी दो सहयोगियों को मशीन के अंदर बैठे हुए देखा, लेकिन मशीन के अंदर पाइप लीक होने से किसी केमिकल गैस का धुआं लग गया, जिससे वह बीमार भी पड़ गए थे, इसके बावजूद रश्मि बाली को मशीन पर विश्वास था कि यह मशीन उनकी कमजोरी सेल को मजबूत करके जवानी के दिनों में पहुंचा देगी तो उन्होंने भी दो लाख रुपये इसमें लगा दिए. अब पैसे के लिए परेशान घूम रही हैं और पुलिस थाने के चक्कर लगा रही है.
इजरायली मशीन को किया गया सील: पुलिस
इस मामले की जांच कर रहे किदवई नगर थाने के इंचार्ज बहादुर सिंह का कहना है कि अभी तक आधा दर्जन लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं. लोग अपनी शिकायत कर रहे हैं जिनकी शिकायत सुनी जा रही हैं. जिस बिल्डिंग में इजराइली मशीन लगी थी उस मशीन को सील कर दिया गया है. आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. पुलिस ने मशीन सेंटर का पूरा निरीक्षण किया. ऑफिस का निरीक्षण करने के बाद उसकी सील कर दिया है.