अमरेली: जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप दुधात ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर भाजपा पर साधा निशाना, पुरुषोत्तम रूपाला के बयान पर घेरा

अमरेली जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप दुधात ने सोशल मीडिया पर भाजपा पर हमला बोलते हुए पाटीदारों से एक अपील की है. उन्होंने कहा है कि पुरूषोत्तम रूपाला के बयान पर भारतीय जनता पार्टी अपनी मौलिकता पर लौटे. उन्होंने आगे कहा कि रूपाला के बयान पर क्षत्रिय समाज का आक्रोश व्यक्तिगत मामला है. भाजपा ने समाज में वर्ग विभाजन पैदा करने का प्रयास शुरू कर दिया है.

Advertisement

Ads

प्रताप दुधात ने आगे वीडियो में कहा कि रूपाला ने खुद कहा था कि ब्रिटिश काल में राजा महाराजा रोटी बेटी का लेन-देन करते थे और ये रूपाला का निजी बयान है. उन्होंने आगे कहा कि जब क्षत्रिय समाज कई दिनों से आंदोलन कर रहा है और अपनी बात समाज के सामने रख रहा है तब एक भी क्षत्रिय पुत्र ने पटेल के बारे में नहीं बोला. भारतीय जनता पार्टी में आस्था रखने वाले कुछ भक्तों को पटेल समाज के नाम पर पोस्ट करना बंद कर देना चाहिए. सावधान रहें कि दोनों समाजों के बीच वर्ग भेद पैदा न हो.

उन्होंने आगे निशाना साधते हुए कहा कि पाटीदारों के 14 बेटे शहीद हुए, पाटीदारों की बहन-बेटियों के साथ हुआ तो सरकार के मंत्री रूपाला ने कोई बयान नहीं दिया. पूरे गुजरात और भारत भर में क्षत्रियों ने रूपाला का टिकट रद्द करने का मन बना लिया है वरना बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. प्रताप दुधात सिर्फ यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, यह रूपाला और क्षत्रिय समुदाय के बीच का सवाल है. पाटीदारों से अनुरोध है कि वे इसे दो समुदायों के बीच न लाएं.

उन्होंने आगे कहा, बात करते हैं हिंदू धर्म को बचाने की, हिंदू राष्ट्र की, क्षत्रिय समाज ने हिंदू धर्म को बचाने का काम किया है. उस समय क्षत्रिय शासक थे, आज हम हिंदू राष्ट्र के बारे में बात कर सकते हैं.

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *