Vayam Bharat

अमरेली: सावरकुंडला नगर पालिका के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डी.के.पटेल रात में NP3 सीमेंट पाइप ले जाते कैमरे में हुए कैद

अमरेली जिले की सावरकुंडला नगर पालिका एक बार फिर सुर्खियों में है. नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान नगर पालिका सदस्य डी.के.पटेल का एक वीडियो सामने आया है. जो अपने पद के आखिरी दिन 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए थे.

Advertisement

नगर पालिका अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नगर पालिका के जलप्रदाय विभाग एनपी3 सीमेंट पाइप शिवाजीनगर का है. माधवानी वाडी वार्ड क्रमांक 2 से रात के अंधेरे में जेसीबी से सीमेंट पाइप भरकर लिया गया. जेसी रोड स्थित एक निजी संपत्ति में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष डीके पटेल रात के अंधेरे में करीब 10 से 12 हजार रुपये कीमत की एनपी 3 सीमेंट पाइप नगर पालिका के माधवानी वाडी में ले जा रहे थे. वहीं जानकारी मिल रही है कि 6 एनपी 3 नवली नदी से भी सीमेंट के पाइप भरे गए हैं, भाजपा शासित नगर पालिका सावरकुंडला पालिका के लाख से डेढ़ लाख के एनपी3 सीमेंट पाइप भ्रष्ट डी.के.पटेल के नाम या स्वामित्व में हैं.

ज्ञात हो कि ये जेसर रोड पर पार्टनरशिप प्रॉपर्टी में बिछाए गए हैं, भाजपा शासित नगर पालिका से निलंबित डीके पटेल को बिना अनुमति के 6 पाइप लेने पर नगर पालिका तंत्र ने नोटिस भेजा है, यह समझ में नहीं आ रहा है कि भाजपा का सदस्य होने के बावजूद रात के अंधेरे में पाइप ले जाने वाले डीके पटेल के खिलाफ नगर निगम प्रशासन कार्रवाई करने से क्यों डर रहा है.

Advertisements