रीवा में बड़ा एक्शन: IG ऑफिस के पास ‘अमृत तुल्य’ चाय की दुकान पर छापा, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे!

रीवा : मध्य प्रदेश: रीवा के सिरमौर चौराहे पर, पुलिस महानिरीक्षक (IG) कार्यालय के ठीक बगल में स्थित ‘अमृत तुल्य’ चाय की दुकान पर प्रशासन का डंडा चला है.पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य और नगर निगम के संयुक्त दल ने अचानक छापा मारकर कई चौंकाने वाली अनियमितताओं का पर्दाफाश किया है.

Advertisement

 

 

यह अचानक हुई कार्रवाई नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला के नेतृत्व में की गई. दरअसल, इस दुकान के खिलाफ आस-पास के निवासियों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं.इन शिकायतों में दुकान मालिक की संदिग्ध गतिविधियों का जिक्र था, जिसके बाद प्रशासन को यह कड़ा कदम उठाना पड़ा.

अमृत तुल्य की आड़ में चल रहा था ये सब

निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक टीम ने जो देखा, वो हैरान करने वाला था चाय की दुकान की आड़ में गुटखा, तंबाकू, सिगरेट और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की खुलेआम अवैध बिक्री हो रही थी.

दुकान पर कम उम्र के बच्चों से काम करवाया जा रहा था, जो कि बाल श्रम कानून का सीधा उल्लंघन है.मासूमों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा था. दुकान में लगातार धूम्रपान की खबरें भी मिल रही थीं, जिससे सार्वजनिक स्थान पर धुएं का गुबार रहता था.

अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने साफ किया कि यह दुकान पूरी तरह से नियमों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर रही थी.उन्होंने बताया, “यह दुकान मुख्य रूप से चाय बांटने के लिए थी, लेकिन यह अनधिकृत बिक्री और अवैध गतिविधियों में लिप्त पाई गई.” इन गंभीर उल्लंघनों के लिए दुकान मालिक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह घटना एक स्पष्ट संदेश है कि स्थानीय प्रशासन अब अवैध गतिविधियों और नियमों के उल्लंघन के प्रति बिल्कुल भी नरमी नहीं बरतेगा, खासकर उन जगहों पर जो सीधे तौर पर समाज और सार्वजनिक व्यवस्था को प्रभावित करती हैं.

Advertisements