जेल में बंद कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोपों का सामना कर रहे शेख अब्दुल रशीद आज (शुक्रवार) लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेंगे. जम्मू-कश्मीर के बारामूला से सांसद चुने गए रशीद आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें इंजीनियर रशीद के नाम से भी जाना जाता है.
वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने हाल के संसदीय चुनावों में पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी. अमृतसर में अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत नौ सहयोगियों के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल को चार दिन की पैरोल दी गई है ताकि वह लोकसभा सदस्य की शपथ ले सकें.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
रशीद को दो घंटे की हिरासत पैरोल
शपथ लेने के लिए रशीद को दो घंटे की हिरासत पैरोल दी गई है, जिसमें तिहाड़ से संसद तक का यात्रा समय शामिल नहीं है. वहीं अमृतपाल सिंह को चार दिन की हिरासत पैरोल दी गई है, जो आज से शुरू होगी. अमृतपाल सिंह को असम से दिल्ली लाया जाएगा और फिर वापस ले जाया जाएगा.
पैरोल अवधि के दौरान वे न तो किसी मुद्दे पर मीडिया से बात कर सकते हैं, न ही मीडिया को संबोधित कर सकते हैं और न ही कोई बयान दे सकते हैं. अदालती आदेशों के मुताबिक, उनके परिवार के सदस्य भी मीडिया में किसी भी तरह का बयान नहीं दे सकते.
सैन्य विमान से दिल्ली लाया जाएगा अमृतपाल
असम के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस की आठ सदस्यीय टीम गुरुवार को अमृतपाल सिंह को संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए दिल्ली ले जाने के लिए डिब्रूगढ़ पहुंची. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस दल दोपहर में डिब्रूगढ़ पहुंचा. अमृतपाल के वकील राजदेव सिंह खालसा ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए उन्हें ‘सैन्य विमान’ से दिल्ली ले जाया जाएगा.