पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट को सोमवार शाम बम से उड़ाने की धमकी मिली. एक अज्ञात व्यक्ति ने एयरपोर्ट प्रशासन को फोन करके कहा कि एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा. धमकी मिलते ही एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.
Advertisement
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है. फिलहाल एयरपोर्ट पर ऑपरेशन सामान्य हैं, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से गहन जांच की जा रही है.
हालांकि अब तक किसी संदिग्ध वस्तु की बरामदगी की सूचना नहीं मिली है. पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत मानकर भी जांच कर रही है, लेकिन किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कियाजा रहा
Advertisements