Left Banner
Right Banner

अमरोहा: बोलेरो ने मारी टक्कर, पीछे से दूसरी कार ने रौंदा, सड़क हादसे में 4 यूट्यूबरों की मौत

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिमसें कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई. 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसा इतना जोरदार था कि कार के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए. तीन कारों में आपसी भिड़ंत हुई थी. चारों मृतक और दोनों घायल एक ही कार में सवार थे. पहले उनकी कार की सामने से बोलेरो से टक्कर हुई फिर पीछे से आई एक ओर कार ने उनकी कार को रौंद दिया.

मृतक चारों युवक यूट्यूब पर वीडियो बनाया करते थे. हादसा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में मनौटा पुल पर दे रात को हुआ. हादसे में बोलेरो कार में सवार चार लोग भी घायल हुए हैं. उन्हें भी इलाज के लिए गजरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. बड़ा में परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए.

पुलिस के अनुसार, लक्की चौधरी, सलमान, शाहरुख, शाहनवाज, जैद व दिलशाद रविवार की शाम कार में सवार होकर अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने हसनपुर गए थे. सभी ने वहां एक होटल में पार्टी की थी, जिसके बाद देर रात वह वापस अपने घर गजरौला के नवादा रोड लौट रहे थे. जैसे ही वह कोतवाली हसनपुर के मनोटा चौकी क्षेत्र में पुल पर पहुंचे तभी सामने आए आती तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी से उनकी कार भिड़ गई. इतने में पीछे से आती दूसरी कार उनकी कार को घसीटती हुई ले गई.

इस हादसे में कार सवार लक्की चौधरी, सलमान, शाहरुख और शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जैद व दिलशाद गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में बोलेरो में सवार चार लोग भी घायल हुए. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. एंबुलेंस के जरिए पुलिस ने सभी को गजरौला स्थित सीएचसी पर पहुंचाया. जहां दिलशाद और जैद की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया. हादसे की खबर सुनकर मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजन CHC पर पहुंचे. पुलिस ने चारों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Advertisements
Advertisement