Vayam Bharat

सस्ता हो गया अमूल दूध, जानिए क्या है एक लीटर की नई कीमत

गुजरात में अमूल दूध के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (GCMMF) ने आज घोषणा की है कि अमूल दूध की कीमतों में 1 रुपये की कमी की गई है. यह फैसला उत्पादन लागत में कमी और बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. नए मूल्य निर्धारण के अनुसार, अब अमूल गोल्ड का एक लीटर पैक 66 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि आधे लीटर का पैक 33 रुपये का होगा. इसी प्रकार, अमूल ताजा दूध की कीमत अब 54 रुपये प्रति लीटर है, जबकि आधे लीटर का पैक 27 रुपये में मिलेगा. अमूल शक्ति का एक लीटर पैक अब 60 रुपये में मिलेगा.

Advertisement

क्यों कम हुई कीमतें

GCMMF के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने बताया कि यह कदम उपभोक्ताओं को राहत देने और दूध की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए उठाया गया है. उन्होंने कहा, “हमने उत्पादन लागत में कमी और बेहतर प्रबंधन के चलते यह फैसला लिया है. हमारा लक्ष्य हमेशा से उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दूध उपलब्ध कराना रहा है.”

महंगाई में राहत की खबर

दाम कटौती का सीधा असर बाजार पर पड़ेगा, जिससे अन्य डेयरी उत्पादों की कीमतों पर भी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है. उपभोक्ता इस कटौती का स्वागत कर रहे हैं, खासकर ऐसे समय में जब महंगाई ने आम आदमी के बजट को प्रभावित किया है. अमूल दूध की कीमतों में कमी से कंपनी को बाजार में कंपटीशन बनाए रखने में मदद मिलेगी. अन्य डेयरी ब्रांड्स जैसे वेदांता, दुध रत्ना और सुरभि को भी इस बदलाव का असर महसूस हो सकता है, क्योंकि उपभोक्ता अब बेहतर मूल्य पर क्वालिटी वाले उत्पादों की तलाश करेंगे.

Advertisements