इटावा जिले में इकदिल रेलवे स्टेशन के पास से चलती ट्रेन से तीन जालसाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। तीनों को महाराष्ट्र पुलिस अभिरक्षा में ले जाया जा रहा था। इनमें से इटावा राजकीय रेलवे पुलिस ने 24 घंटे बाद एक आरोपी को इकदिल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। इटावा राजकीय रेलवे पुलिस आरोपी को कोर्ट में रिमांड के लिए ले गए है। अभी भी दो जालसाज आरोपी फरार है। प्रतापगढ़ से बांद्रा ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र पुलिस आरोपियों को गाजीपुर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन से ले जा रहे थे।
Advertisement
बता दें बीते सोमवार को सुबह छह बजे गाजीपुर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन से महाराष्ट्र के बांद्रा नालासुपारा थाना पुलिस के चार पुलिसकर्मी फरार आरोपी अनीस निवासी रामापुर थाना पूतनपुर तहसील गौरीगंज, प्रतापगढ़, रेहान फारूकी निवासी रजनपुर थाना कुंडा जिला प्रतापगढ़, कलीम अहमद निवासी खानशाहपूरा सिंगरौर, मंसूराबाद को ले जाया जा रहा था। तभी वह चलती ट्रेन से इकदिल रेलवे स्टेशन के पास से ट्रेन से कूदकर फरार हो गए थे।
इटावा राजकीय रेलवे पुलिस ने एक आरोपी अनीस को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल दो आरोपी अभी भी फरार है। राजकीय रेलवे पुलिस थाना प्रभारी शैलेश निगम ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े छह बजे इकदिल रेलवे स्टेशन से अनीस को गिरफ्तार कर लिया है। दो लोग अभी भी फरार है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। पकड़े गए आरोपी को बांद्रा पुलिस को सौंपकर उसे जल सुबह गाजीपुर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन से ले जाया जाएगा।
Advertisements