नई प्रीमियम सेडान का धमाकेदार एडिशन लॉन्च, कीमत वही लेकिन माइलेज और फीचर्स जबरदस्त

Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने कैमरी स्प्रिंट एडिशन को 48.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है. ये स्पेशल एडिशन असल में डीलरशिप स्तर पर उपलब्ध एक एक्सेसरीज किट है. नए एक्सटीरियर अपडेट्स के साथ, नया टोयोटा कैमरी स्प्रिंट एडिशन रेगुलर एलिगेंस वेरिएंट से ज्यादा स्पोर्टी दिखता है. इसमें कुछ नए फ़ीचर्स भी जोड़े गए हैं. ये स्पेशल एडिशन पांच कलर ऑप्शन में आती है – प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, डार्क ब्लू मेटैलिक, इमोशनल रेड, सीमेंट ग्रे और प्रीवियस मेटल. ये सभी कलर बोनट, रूफ और ट्रंक पर मैट ब्लैक फिनिश के साथ आते हैं.

Toyota Camry Sprint Edition एक्सटीरियर और फीचर्स

एक्सटीरियर की बात करें तो, टोयोटा कैमरी स्प्रिंट एडिशन में स्पोर्टी फ्रंट और रियर बंपर एक्सटेंशन, काले रंग के 18-इंच अलॉय व्हील और बूट लाइट पर एक छोटा सा स्पॉइलर दिया गया है. खरीदारों को डीलर-स्तरीय एक्सेसरीज के रूप में एम्बिएंट लाइटिंग और पडल लैंप भी मिलते हैं.

इस कार में फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट,वायरलेस एप्पल कारप्ले और वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो,वायरलेस चार्जर,9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम,10-इंच हेड-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, थ्री जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ,टोयोटा का सेफ्टी सेंस 3.0 सूट, आगे और पीछे पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, ORVMs के लिए मेमोरी सेटिंग्स, रिक्लाइनिंग सीट, मेमोरी फंक्शन के साथ 10 वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है.

Toyota Camry Sprint Edition इंजन

टोयोटा कैमरी स्प्रिंट एडिशन में वही 2.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन eCVT इंजन का इस्तेमाल किया गया है. ये 227 बीएचपी की पावर और 220 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस हाइब्रिड सेडान में तीन ड्राइविंग मोड हैं – इको, नॉर्मल और स्पोर्ट. टोयोटा का दावा है कि कैमरी हाइब्रिड 25.49 किमी/लीटर की माइलेज देती है.

Toyota Camry Sprint Edition

भारतीय बाजार में, Toyota Camry Sprint Edition का मुकाबला बहुत कम गाड़ियों से है. इसका ज्यादा मुकाबला स्कोडा सुपर्ब से है, जिसके जल्द ही भारतीय बाजार में वापसी करने की उम्मीद है. ऑडी ए4 , मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास , लेक्सस ईएस 300एच और बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज कुछ अन्य गाड़ियां हैं जिनसे कैमरी को टक्कर मिलती है.

Advertisements
Advertisement