उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 30 साल की महिला ने पुलिस चौकी से महज 150 फीट की दूरी पर खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की. प्रेमी से शादी नहीं हो पाने की वजह से महिला ने गुस्से में ये कदम उठाया था. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आग में झुलसी महिला की पहचान नाज़िया के रूप में हुई है, जिसका पिछले दो सालों से गुल अज़ीम नाम के व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था. महिला ने उससे शादी करने की इच्छा को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई थी.
दो पुलिसकर्मी भी बचाने में झुलसे
घटना के दौरान महिला की जान बचाने की कोशिश करने वाले दो पुलिसकर्मी कांस्टेबल कपिल संधू और अभिमन्यु भी झुलस गए. एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों ने महिला की आग बुझाने का प्रयास किया, जिसके दौरान वो घायल हुए.
पुलिस अधीक्षक बिश्नोई के अनुसार, ‘नाज़िया ने संबल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह पिछले दो सालों से गुल अज़ीम के साथ प्रेम संबंध में थी और उससे शादी करना चाहती थी. जांच के दौरान पता चला कि गुल अज़ीम पंजाब में काम करता है.
आरोपी प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज
महिला ने पुलिस से कई बार संपर्क किया और पूछा कि उसकी शादी क्यों नहीं हो रही है. इसके बाद उसने थाने आकर आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि अस्पताल में उसकी स्थिति अब ठीक है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
स्थानीय थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि गुल अज़ीम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 (छलपूर्वक यौन संबंध) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.