सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र कादीपुर कोतवाली अंतर्गत सूरापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक ने बिजली विभाग के जेई पर चाकू से हमले का प्रयास किया है. आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. फिल्हाल जांच पड़ताल जारी है.
दरअसल, शनिवार को कादीपुर उपकेंद्र के जेई सुमित कुमार मंडल अपनी टीम के साथ सूरापुर क्षेत्र में बकायदारों से वसूली के लिए निकले थे. इस बीच बाजार में वसूली करते हुए टीम जब सिनेट्री दुकानदार सतीश पुत्र बाके लाल के पास पहुंची और बकाया जमा करने को कहा तो वो बिजली विभाग की टीम से उलझ गया.
पहले तो उसने जेई से अभद्रता की फिर जब बात बढ़ी तो दौड़कर दुकान के अंदर गया और एक चाकू लेकर बाहर आ गया और चाकू से हमले का असफल प्रयास किया। हालांकि आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया तब कही जाकर जेई की जान बची. इसी दौरान जेई ने पुलिस टीम को भी सूचित किया जिससे टीम भी मौके पर पहुंच गई. वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. जेई सुमित कुमार मंडल ने आरोपी के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है.
80 हजार रुपए का बिजली का बिल बकाया
सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, जेई सुमित कुमार मंडल ने बताया कि आरोपी सतीश का लगभग 80 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया था. उससे जब बिल जमा करने के लिए कहा तो वो अभद्रता पर उतर आया. उन्होंने ये भी बताया कि जब से बिजली कनेक्शन लिया गया है तब से आजतक एक बार ही जमा हुआ है.