छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कड़ाके की ठंड से एक ग्रामीण की मौत हो गई. रेवापुर गांव में शख्स देर रात नशे में घर के बाहर सड़क किनारे सो गया था, जिससे उसकी जान चली गई. बता दें कि सरगुजा संभाग में शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बलरामपुर में रात का पारा 3 डिग्री पहुंच गया है. बलरामपुर, कोरिया में ओस की बूंदें जमकर बर्फ बन गई.
वहीं प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. रात में लगभग ठंड गायब हो गई है. सोमवार को दुर्ग जिला सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं है, उसके बाद अगले 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी.
सरगुजा संभाग में रात का पारा 5 डिग्री तक कम
प्रदेश के मध्य और दक्षिण हिस्से में रात का तापमान बढ़ा हुआ है तो सरगुजा संभाग के जिलों में शीतलहर चल रही है. अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम था. वहीं सरगुजा संभाग से लगे हुए जिले पेंड्रा में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो नॉर्मल टेंपरेचर से 3.7 डिग्री कम था.
रायपुर में दिन का तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा
सोमवार को दिन को हल्की गर्मी रही.अधिकतम तापमान 31 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक था. हालांकि पिछले दिनों के मुकाबले सोमवार की रात ठंडी रही. मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.