Vayam Bharat

एयरपोर्ट पर बुजुर्ग को आया Heart Attack, ऐसे मौत के मुंह से खींच लाई महिला, VIDEO

दिल्ली एयरपोर्ट इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ गया. टर्मिनल 2 के फूड कोर्ट में एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया जिसको देखते ही वहां पर मौजूद एक महिला डॉक्टर तुरंत उसकी सीपीआर देने लगी. लगभग पांच मिनट तक सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देने के बाद उनको होश आया. बता दें कि इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बुजुर्ग को दिल का दौरा पड़ने पर वहां मौजूद महिला डॉक्टर ने उनकी जान बचाई. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स महिला डॉक्टर की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर मौजूद महिला डॉक्टर बीमार व्यक्ति के सीने पर दबाव डाल रही हैं. उसके आसपास लोगों की भीड़ भी देखी जा सकती है.

वीडियो के मुताबिक, डॉक्टर ने 5 मिनट में मरीज को होश में ला दिया और उसके होश में आने तक उसे प्रोत्साहित करती रही. बाद में एयरपोर्ट अधिकारियों ने व्यक्ति को आगे का इलाज दिया. हालांकि डॉक्टर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस बहादुरी के लिए उन्हें सम्मानित करने की मांग कर रहे हैं.

बता दें, पहले भी ऐसे कई मामले देखे गए हैं जिसमें हार्ट अटैक आने पर अगर व्यक्ति को सही समय पर सीपीआर दिया गया है तो उसकी जान बच गई है. आइए जानते हैं कि सीपीआर है क्या और यह कैसे काम करता है.

Advertisements