एक दिन पहले ही कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) के जीटी मॉल का एक वीडियो सामने आया था. इसमें एक बुजुर्ग को इसलिए मॉल में नहीं घुसने दिया गया था क्योंकि उसने भारत का परंपरागत आउटफिट धोती और कुर्ता पहना हुआ था. कुछ ही देर बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सब जगह वायरल हो गया. अब राज्य सरकार ने मामले पर सख्ती दिखाई है.
ये वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जाहिर की. ऐसे में अब कर्नाटक सरकार ने मामले पर सख्त एक्शन लिया. राज्य के शहरी विकास मंत्री बिरथी सुरेश ने कहा है कि मैंने मामले को लेकर हमारे पूर्व बीबएमपी कमीश्नर से बात की है. ऐसे मामले में सरकार के पास कानून के तहत मॉल को 7 दिन के लिए बंद करने का प्रावधान है. इसलिए मॉल पर 7 दिनों को लिए ताला लगाया जाएगा.
दरअसल, बीते मंगलवार को किसान बाप और बेटे ने जीटी मॉल में कोई फिल्म देखने के लिए टिकट बुक किया था. लेकिन जब वे जीटी मॉल के गेट पर पहुंचे तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. बेटे ने बाद में इससे जुड़ा एक वीडियो बनाया. इसमें उन्होंने बताया कि ‘सिक्योरिटी गार्ड ने हमसे कहा है ऐसा ड्रेस पहन कर कोई भी व्यक्ति मॉल के अंदर नहीं जा सकता है. मॉल मैनेजमेंट ने ही ये कुछ नियम बनाए हैं.’
हालांकि उसके बाद धोती पहने उनके पिता ने सिक्योरिटी गार्ड को समझाने की कोशिश की और कहा कि वे बहुत दूर से आएं हैं, वापस जाकर कपड़े नहीं बदल सकते लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी.
GT World Mall temporarily shut!
Mall authorities asked to explain why they denied entry & insulted a dhoti clad farmer…BBMP also seeks Rs 3.56 Crs property tax dues from the mall, they have time till July 31st to pay up#Bengaluru https://t.co/qOVLh6gqG3 pic.twitter.com/8GqrVn29Zh
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) July 19, 2024
इस पूरे मामले पर अभी तक जीटी मॉल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि वीडियो पर कुछ लोगों का सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़क उठा. एक व्यक्ति ने लिखा कि मॉल अपनी गई गलती को सुधारे और उस व्यक्ति को एक साल के लिए फ्री फिल्म का टिकट दे.