Vayam Bharat

रामानुजगंज में हाथी ने युवक को कुचला, देर रात गांव वापसी के दौरान एलीफेंट से हुआ सामना

बलरामपुर: रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में वन्यजीवों और इंसान के बीच लगातार संघर्ष जारी है. रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में बीते साल भर में करीब आधा दर्जन इंसानों की जानें जा चुकी है. सोमवार की देर रात एक ग्रामीण को हाथी ने बेरहमी से कुचल दिया. इस हमले में ग्रामीण की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है.

Advertisement

हाथी के हमले में ग्रामीण की दर्दनाक मौत: रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज की घटना है. मृतक की पहचान राजाराम सिंह (45 वर्ष) निवासी कृष्णानगर धमनी के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक मृतक गांव से बाहर गया था और देर रात वापस लौट रहा था इसी दौरान उसका हाथी से सामना हो गया. बगरा मोड़ के नजदीक हाथी ने उस पर अचानक हमला कर दिया. जिससे ग्रामीण हाथी से खुद को बचा नहीं सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

रामानुजगंज वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुटा: हाथी के हमले में मौत की सूचना गांव पहुंची. परिजनों और गांव वालों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना मिलने के बाद रामानुजगंज वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा तैयार किया जा रहा है. जिसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. इसके बाद परिजनों को मुआवजा राशि दी जाएगी.

Advertisements