जबलपुर : शहपुरा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लगभग 6 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और बरामद की है.यह कार्रवाई हाल ही में शहपुरा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए की गई.
पुलिस कप्तान का आदेश
जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है.
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट उदयभान बागरी के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं शहपुरा की टीम द्वारा 3 नकबजनो को गिरफ्तार कर चुराये हुय सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये जप्त किये गये है.
थाना शहपुरा थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि रवि झारिया निवासी नर्मदा कालोनी शहपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि बह अपने पूरे परिवार के साथ राधा कृष्ण मंदिर भेड़ाघाट में कथा भण्डारे के आयोजन में शामिल होने गया था.कार्यक्रम समाप्ति के बाद करीब शाम 06.30 बजे घर वापस आया तो देखा कि घर में लगे 3 ताले गायब थे ताला नहीं थे.
अंदर जाकर देखा तो गोदरेज की अलमारी का ताला टूटा था एवं लाकर में रखा सामान विखरा हुआ था देखा कि गोदरेज अलमारी में रखे सिकमी के दो लाख रूपये नगद एवं सोने की 01 चैन, 01 नग गले का हार, एक अंगूठी, 01 जोड़ी कान के टाप एवं 01 जोड़ी चांदी की पायल कीमती लगभग 04 लाख रूपये एवं दस्तावेज गायब थे.कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 298/25 धारा 331(1), 305 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
विवेचना के दौरान घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया एवं सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, चिन्हित करते हुये सोनू जोगी पिता अन्नू जोगी निवासी गोटेगाँव जो की गोटेगाँव थाने का निगरानी बदमाश है को अभिरक्षा मे लेकर पूछाताछ की गयी, जिसने गोटेगॉव निवासी अपने साथी विनय उर्फ विनोद प्रजापति एवं हेमंत चक्रवर्ती के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया.विनय उर्फ विनोद प्रजापति पिता तुलसीराम प्रजापति एवं हेमंत चक्रवर्ती पिता कल्लू चक्रवर्ती निवासी सभी निवासी गोटेगाँव को अभिरक्षा मंे लेते हुये आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये सोने चांदी के जेवरात, नगदी तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साईकिल जप्त करते हुये आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय भूमिका- चोरी की घटना का खुलासा करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये हुये जेवर जप्त करने में थाना प्रभारी शहपुरा प्रवीण धुर्वे, थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में थाना शहपुरा के उप निरीक्षक संतोष ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक सुरेश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक दिनेश सिंह, आरक्षक प्रमोद पटेल, अमित पटेल, रोहित, गौरव सोनी, आरक्षक चालक राहुल गुप्ता एवं क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, राजेश मातरे तथा डीएसबी के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही है.