मानपुर : नव गठित जिला मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी के थाना मदनवाड़ा के खुर्सेकला जंगल में माओवादियों की उपस्थिति के सूचना पर DRG मानपुर टीम, बसेली आईटीबीपी 44 वीं वाहिनीं एवं मदनवाड़ा कैंप से आईटीबीपी 27 वीं वाहिनीं की पार्टी नक्सल विरोधी अभियान में रवाना हुई थी.
DRG टीम सर्चिंग करते हुए जंगल की ओर बढ़ रही थी तभी लगभग 16/30 से 17/00 बजे के बीच खुर्सेकला जंगल में नक्सली छुपकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे। जिसमें DRG टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई . घटना स्थल की सघन सर्चिंग की गई. जिसमें नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री जप्ती की गई. आसपास सर्चिंग जारी है.
पांच साल बाद हुई मुठभेड़.
छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के द्वारा नक्सलियों के मांद में घुसकर उनका सफाया करने का प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है आपको बता दें कि वर्ष 2019 में मानपुर इलाके के ग्राम परदोनी के जंगल में तीन हार्डकोर नक्सली मारे गए थे. उस वक्त इस मुठभेड़ में मदन वाडा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हुए थे.इसके बाद अब लगभग 5 वर्ष बाद फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर निकलकर सामने आई है.
शशांक उपाध्याय