Left Banner
Right Banner

अयोध्या में सौहार्द की मिसाल: हिंदुओं ने खेली होली, फिर मुस्लिमों ने पढ़ी जुमे की नमाज

अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में होली और रमजान के जुमे की नमाज का अद्भुत संगम देखने को मिला. पहले हिंदू समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ होली खेली, उसके बाद मुस्लिम समुदाय ने दोपहर दो बजे के बाद शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की.

 

 

शहर की सभी मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद मुल्क के अमन और तरक्की के लिए दुआ मांगी गई. रोजेदार शादाब अहमद ने बताया कि इंतजामिया कमेटी के आदेशानुसार, शुक्रवार की जुमे की नमाज का समय बढ़ाकर दोपहर बाद कर दिया गया था ताकि होली के दौरान कोई असुविधा न हो.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि वे अमन-पसंद लोग हैं और हमेशा भाईचारे को बढ़ावा देते हैं. हिंदू भाइयों ने जब होली का पर्व संपन्न कर लिया, तब मुस्लिमों ने इबादत की. पूरे जिले में नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई और कहीं भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई.

 

स्थानीय प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि यह कदम गंगा-जमुनी तहजीब की बेहतरीन मिसाल है. अयोध्या ने एक बार फिर आपसी सद्भाव और सौहार्द का संदेश पूरे देश को दिया है.

 

Advertisements
Advertisement