पेंड्रा : विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में आयोजित बूढ़ा अमरनाथ साहसिक यात्रा 2025 के अंतर्गत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से 22 श्रद्धालुओं का दल पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन से जम्मू तवी के लिए रवाना हुआ.यह यात्रा धार्मिक दर्शन के साथ-साथ युवाओं में साहस, सेवा, संगठन और सनातन संस्कृति के प्रति निष्ठा जागृत करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम मानी जाती है.
यात्रा पर प्रस्थान से पहले सभी श्रद्धालुओं को मातृशक्तियों द्वारा तिलक और चंदन लगाकर पारंपरिक विधि से विदाई दी गई। यह दृश्य धर्म, परंपरा और संगठनात्मक एकता का प्रतीक बन गया.इस साहसिक यात्रा में जिले के वरिष्ठ संत स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य, बजरंग दल के जिला संयोजक सागर पटेल, संजय शर्मा, बृजेश सोनी, अनिल पंजाबी, शिवम साहू, प्रहलाद साहू, प्रकाश पटेल, सौरभ गुप्ता, अमन शुक्ला, विजय राठौर, नरेन्द्र केवट सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हैं.
संगठन द्वारा यात्रा से पहले सभी श्रद्धालुओं का पंजीयन पूर्ण कर लिया गया था। यह यात्रा न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि यह युवाओं को सनातन संस्कृति के मूल्यों, सामूहिक एकता और सेवा भावना से जोड़ने का भी प्रयास करती है.इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं के उत्साह और जोश की सराहना की.यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है.यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.