नरसिंहपुर में हाईवे पर खड़े ट्राले से टकराई आइसक्रीम वैन:अवैध पार्किंग और अतिक्रमण से बढ़ा हादसों का खतरा; कोई हताहत नहीं

नरसिंहपुर में नेशनल हाईवे 45 और 44 के जंक्शन पर स्थित राजमार्ग चौराहे पर सोमवार रात एक हादसा हुआ। फ्लाई ऐश से भरा एक ट्राला सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान भोपाल की तरफ से आ रही एक आइसक्रीम वैन ने पीछे से ट्राले में टक्कर मार दी।

टक्कर में दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही सुआतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को हटाकर यातायात सुचारू किया।

स्थानीय लोगों ने बताया है कि इस चौराहे पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। अवैध पार्किंग और अतिक्रमण इन हादसों की मुख्य वजह है।

सड़क पर खड़े वाहन से हादसा

 

सुआतला थाना प्रभारी बीएल त्यागी ने बताया कि बड़े वाहन अक्सर पंचर बनवाने या सामान खरीदने के बहाने सड़कों पर खड़े हो जाते हैं। इससे हादसों का खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि चौराहे के आसपास अवैध दुकानें भी ट्रैफिक में बाधा बनती हैं। इन दुकानों को हटाने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा गया है।

 

 

Advertisements
Advertisement