Left Banner
Right Banner

मध्य प्रदेश: नीमच में चल रहा था अवैध बायोडीजल पम्प, प्रशासन ने किया सील

 

मध्य प्रदेश : नीमच के समीप फोरलेन बायपास पर जिला प्रशासन और खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित एक बायोडीजल पम्प को सील किया है. गुरूकृपा फिलिंग स्टेशन के नाम से इस पम्प पर लंबे समय से अवैध व्यवसाय किया जा रहा था. अवैध बायोडीजल पम्प की सूचना पर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी आरएन दिवाकर और टीम जेतपुरा बायपास पर पहुंची, मौके पर करीब 10 हजार लीटर भंडारण क्षमता का टैंकर बना हुआ था, नोजल और बायोडीजल सप्लाय मशीन भी चालू हालत में थी.

प्रकरण दर्ज कर 6 हजार लीटर बायोडीजल जप्त

संचालक अनीस पिता फखरुद्दीन से पूछताछ की गई तो अनुमति, भंडारण या व्यवसाय से संबंधी कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला. टीम ने पम्प सील करने के साथ ही 6 हजार लीटर बायोडीजल जप्त कर फर्म संचालक की सुपुर्दगी में दिया है. जिला आपूर्ति अधिकारी आरएन दिवाकर ने बताया कि, मोटर स्पिरिट और उच्च वेग डीजल (प्रदाय और वितरण का विनियमन और अनाचार निवारण) आदेश, 2005 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है, उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisements
Advertisement