छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस, CM साय बोले- अनपढ़ व्यक्ति को मंत्री बनाकर घोटाले में हस्ताक्षर कराए गए

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कोरबा में आयोजित जनसभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में चल रही शराब घोटाले की जांच को लेकर बयान दिया है. सीएम ने कहा कि अभी कई कांग्रेसी नेता जांच के दायरे में है.

Advertisement

सीएम साय ने आरोप लगाया कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, जो खुद को अनपढ़ बताते हैं, पहले ही जेल में हैं.कांग्रेस शासनकाल में अनपढ़ व्यक्ति को आबकारी विभाग देकर उनसे करोड़ों के घोटाले में हस्ताक्षर कराए गए.

भ्रष्टाचार में शामिल लोग जेल जा रहे – CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार में शामिल रहे हैं, उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है. उन्होंने कोरबा की एक पूर्व कलेक्टर के जेल जाने का भी जिक्र किया.

सरकार की उपलब्धियां गिनाई

डॉ. भीमराव अंबेडकर मैदान में आयोजित इस जनसभा में मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को तेजी से पूरा किया जा रहा है.

सीएम ने किया घोषणा पत्र का जिक्र

नगरीय निकाय चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि बीजेपी के अटल जी के नाम पर जारी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए पार्टी के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों को जिताना जरूरी है.

 

Advertisements