अमेठी : जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के लुढ़ीयावा गांव में खेलते समय घर के सामने खड़े ट्रैक्टर के लुढ़कने से मासूम उसकी चपेट में आकर घायल हो गई.घायल मासूम की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव अस्पताल से लेकर घर चले गए.
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के लुढ़ीयावा गांव निवासी कुलदीप शुक्ल के दो बच्चे भाई-बहन दरवाजे पर खेल रहे थे. वहीं पर खड़े खुद के ट्रैक्टर पर भाई अनमोल ने चढ़कर गियर निकाल दिया, जिससे ट्रैक्टर लुढ़ककर आगे बढ़ गया.
तभी पास में खड़ी तीन वर्षीय बहन नंदनी ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबकर घायल हो गई.आननफानन नंदनी को लेकर परिजन ट्रॉमा सेंटर जगदीशपुर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए. नंदनी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.