सड़क पार कर रहे मासूम को कार ने कुचला:नानी से पैसे लेकर कुल्फी लेने निकला था; इलाज के दौरान तोड़ा दम…

ग्वालियर के मोहना एबी रोड पर 21 मई की शाम सड़क हादसे में छह साल के मासूम गौरव उर्फ गजेंद्र की जान चली गई। बच्चा नानी से 10 रुपए लेकर कुल्फी लेने निकला था और सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चार दिन तक इलाज चला, लेकिन शनिवार रात उसने दम तोड़ दिया।

Advertisement

गौरव अपने मामा जितेंद्र राठौर के घर कुछ दिन पहले ही आया था। शाम के समय वह खेलते-खेलते नानी से कुल्फी के लिए पैसे लेकर घर से बाहर निकला था। मोहना से टकीला की ओर जा रही तेज रफ्तार कार (क्रमांक MP07 CJ-1770) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए गौरव को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया।

परिजनों को जब हादसे की जानकारी मिली तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल बालक को अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने के चलते उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया गया, लेकिन गौरव की हालत में सुधार नहीं हो सका। शनिवार देर रात उसने दम तोड़ दिया।

मासूम की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को निगरानी में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

घटना को लेकर गौरव के मामा जितेंद्र राठौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मोहना से टकीला की ओर जा रहा था और वहीं का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisements