Vayam Bharat

8 साल के मासूम की घर की छत पर दर्दनाक मौत, पतंग के चक्कर में चली गई जान

इंदौर : घटना शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र की है. जहां 8 साल का बच्चा अपने घर की छत पर खड़े होकर कटी पतंग पकड़ने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान वह हाई टेंशन लाइन से चिपक गया. परिजन जबतक उसे अस्पताल लेकर पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने मासूम को ब्रॉट डैड घोषित कर दिया. परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

बच्चे की चीख सुनकर दौड़े परिजन

दरअसल, चंदन नगर थाना क्षेत्र के सहयोग नगर में रहने वाला 8 साल का शाद अपने घर की छत पर खड़े होकर कटी पतंग करने का प्रयास कर रहा था. तभी घर के ऊपर से निकली हाई टेंशन से उसे जोरदार झटका लगा और उसकी चीखें निकल गईं. बच्चे की चीख सुनकर परिजन तुरंत घर की छत पर गए और गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इस घटना को लेकर चंदन नगर थाना के जांच अधिकारी श्याम सिंह ने कहा, ” 8 साल का शाद पिता नौशाद घर की छत पर खेल रहा था और बताया जा रहा है कि पतंग पकड़ने के चक्कर में घर के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन से उसे झटक लगा, जिसमें उसकी मृत्यु हो गई.”

Advertisements