बलिया के मिश्र के मठिया झोपड़ी में लगी आग में झुलसकर मासूम की मौत, बचाने में पिता झुलसा

बलिया : जिले के बैरिया थाना अंतर्गत मिश्र के मठिया गांव में बुधवार की दोपहर घर के बाहर जल रहे कूड़े से छिटकी चिंगारी से अनिल नट के मड़हे में आग लग गयी. एकाएक लगी आग से लोग अपना व मवेशियों के जान बचाने में जुट गए. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसमे एक ढाई वर्ष की मासूम ज्ञान्ती पुत्री अनिल नट गंभीर रूप से झुलस गई. अपनी बच्ची को बचाने के प्रयास में अनिल नट भी काफी झुलस गया.

कुछ लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, तो कुछ लोग झुलसी मासूम बच्ची व अनिल नट को इलाज के लिए पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गए. जहां चिकित्सकों ने अनिल नेट का उपचार किया जबकि गंभीर रूप से झुलसी मासूम का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. एंबुलेंस से मासूम को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

इधर घटनास्थल से ग्रामीणों ने फायर स्टेशन पर घटना की सूचना दी. लेकिन फायर ब्रिगेड दस्ता जब तक घटनास्थल पर पहुंची उसके पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. इस घटना में पीड़ित परिवार चार बकरियां जलकर मरी, गाय व बछड़ा झुलसे, घर गृहस्ती का सामान साइकिल, बाइक, कपड़ा, खाद्यान्न और घर गृहस्ती के समान जलकर खाक हो गए। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है. मौके पर पहुंचे लेखपाल और राजस्व निरीक्षक ने छाती का आकलन कर सरकारी मदद की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement